असफलता भी जरूरी है / Looser to Leader / Importance of failure

असफलता भी जरूरी है


असफलता होना भी जरूरी है क्योंकि देखा है मैंने पहले ही प्रयास में सफल होने वाले अकसर कुछ नया सीखने की कोशिश ही छोड़ देते हैं और अपने को तो कुछ अलग कर के दिखाना है सो अपन हारेंगे, गिरेंगे, और टूटेंगे भी पर अपन चलते रहेंगे।


कोई भी बड़ी हार नाकामयाबी का एग्जाम्पल उठा के देख ले अगर उससे कुछ सीखा है तो तू उस से और ताकतवर ही बना होगा क्योंकि मैंने तो गलतियां कर - कर के ही सीखा है।


अकसर तो हम लोग यही सोचते हैं की हम ही अनलकी हैं दुनिया की सारी प्रॉब्लम्स हमारे साथ ही होती है पर कभी ध्यान ही नहीं देते जो हमारे पास है वो भी बहुतों के पास नहीं है। फिर डरना कैसा खेलते हैं फिर ।



जीत और हार के बीच में बस एक पतली सी लाइन  होती है और असली खिलाड़ी वही है जो इस लाइन को समझता है क्योंकि प्रॉब्लम्स तो अलग अलग फेस में जिंदगी भर तेरे सामने आएगी।


एक लाइन में सारी बातें बोलूं तो हार जीत से अलग होकर किसी भी काम को करने का पूरे दिल से करने का फिर देख लेंगे जो भी होगा। हार भी गए तो देखेंगे गलती कहां हुई थी और फिर जाएंगे मैदान में।असफलता भी जरूरी है







Comments