Latest Hindi Success Shayari 2020 / Hindi Shayari free download / whatsapp hindi shayari images / Hindi Shayari
Success Shayri images in Hindi / Success Shayari in Hindi 2 lines / Motivational Hindi Shayri / Safalta ki Shayari / Hindi Shayari / Kamyabi Shayri in Hindi / Positive Shayari in Hindi / Download free Hindi Shayri / Safalta Shayri in Hindi / Images for Hindi Success Shayari / Motivation Thoughts in Hindi / Shayri on winning and losing in Hindi / Safalta Badhai Shayri / Target Shayri iN Hindi / Faiure to success Shayari in Hindi / garv Shayri in Hindi / Free Hindi Shayri download / Hindi Shayari images for whatsapp / 2 Lines images for Hindi Shayari / Latest Hindi motivational Shayri 2020
आज मैं भी लग गया हूं जिंदगी की होड़ में
सारे अरमानों को मार के लग गया हूं कॉम्पिटिशन
की दौड़ में
सारे अरमानों को मार के लग गया हूं कॉम्पिटिशन
की दौड़ में
कौन किसका है ये तो वक्त ही बताएगा
तू जितना उसके पीछे भागेगा वो तुझे उतना ही अपने पीछे भगाएगा
धीरज रख वक्त का पहिया तेरी हिस्से में आने दे
वो जा रहा है उसे जाने
तू जितना उसके पीछे भागेगा वो तुझे उतना ही अपने पीछे भगाएगा
धीरज रख वक्त का पहिया तेरी हिस्से में आने दे
वो जा रहा है उसे जाने
जिस हिसाब से तू भाग रही है ना जिंदगी
एक चालान तो तेरा भी बनता है
एक चालान तो तेरा भी बनता है
ठोकरें इतनी मिली जनाब की हमने ठोकर
खा कर ही चलना सीख लिया
जीत का तो पता नहीं हमने हार का जस्न
मनाना सीख लिया
खा कर ही चलना सीख लिया
जीत का तो पता नहीं हमने हार का जस्न
मनाना सीख लिया
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही
ठानी है । ए जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी
हार कहां मानी है
ठानी है । ए जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी
हार कहां मानी है
दिमाग कहता है भागता रह सक्सेस बहुत
दूर है तुझसे।
फिर दिल चुपके से कानों में आ के कहता
है भागता ही रहेगा तो जिंदगी कब जिएगा
दूर है तुझसे।
फिर दिल चुपके से कानों में आ के कहता
है भागता ही रहेगा तो जिंदगी कब जिएगा
अंदर ही अंदर मर रहा है जो किरदार तेरा
सच्चा है।
तू क्यों वैसा बन रहा है जो बस औरों के
लिए अच्छा है
सच्चा है।
तू क्यों वैसा बन रहा है जो बस औरों के
लिए अच्छा है
लौट आएगी खुशियां अभी कुछ गमों
का शोर है । जरा संभल कर रहो दोस्तों
ये इम्तिहानों का दौर है
का शोर है । जरा संभल कर रहो दोस्तों
ये इम्तिहानों का दौर है
सुनो मेरे सपनों
तुम्हारे ही दम पे अब ये सफर जारी है
भटक ना जाऊं कहीं अब ये तुम्हारी जिम्मेदारी
है
तुम्हारे ही दम पे अब ये सफर जारी है
भटक ना जाऊं कहीं अब ये तुम्हारी जिम्मेदारी
है
गलतियां भी होगी और गलत समझा भी
जाएगा । ये जिंदगी है जनाब
यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा
जाएगा । ये जिंदगी है जनाब
यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा
भीगी बरसात के आगोश में
सुलगती सांस लिए फिरता हूं
जीत कर हारा हूं मै कुछ इस कदर
हर दरवाजे से दुत्कार लिए फिरता हूं
सुलगती सांस लिए फिरता हूं
जीत कर हारा हूं मै कुछ इस कदर
हर दरवाजे से दुत्कार लिए फिरता हूं
तू बुरा है तो बुरा सही
कम से कम साराफ त का दिखावा मत कर
कम से कम साराफ त का दिखावा मत कर
रास्ते भी जिद्दी है
मंजिलें भी जिद्दी है
देखते हैं कल क्या होगा
क्योंकि मेरे हौसले भी जिद्दी है
मंजिलें भी जिद्दी है
देखते हैं कल क्या होगा
क्योंकि मेरे हौसले भी जिद्दी है
चलो रहने देते हैं मुहब्बत
तुम अपने गुरूर में खुश
और हम अपने गुरूर में खुश
तुम अपने गुरूर में खुश
और हम अपने गुरूर में खुश
एक रास्ता रुकेगा
मैं दूसरा रास्ता बनाऊंगा
अब ठान लिया है मैंने
मै खुद से भी आगे निकल जाऊंगा।
मैं दूसरा रास्ता बनाऊंगा
अब ठान लिया है मैंने
मै खुद से भी आगे निकल जाऊंगा।
जो उड़ने का सौख रखते हैं
वो गिरने का खौफ नहीं रखते
वो गिरने का खौफ नहीं रखते
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं
खामोशियों को भी सुनती है दुनिया
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है
कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हों जाए
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जाए
अरे नापना चाहते हो मेरी हिम्मत
तो कह दो आसमानों से की थोड़ा और ऊंचा हो जाए
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जाए
अरे नापना चाहते हो मेरी हिम्मत
तो कह दो आसमानों से की थोड़ा और ऊंचा हो जाए
Final words - You can download these images for free . Rate these images between 5 to 1 where 5 represents being fully satisfied .
Wah ji wah👏
ReplyDeleteDHANYVAAD
DeleteNicely written and great blog
ReplyDeleteTHANKS
Deleteमत शोर मचा गम - ए - हालात पर ऐ जिंदगी,
ReplyDeleteहम तो तेरी सादगी के कायल हैं,
सुनते हैं तेरी दिल- ए- हलचलें गौर से,
हम तो तेरी खामोशियों से ही घायल हैं।
_ श्वेता सुरभि
https://surbhijindagi.blogspot.com/
AWSOME......LINES
Delete